Wednesday, August 22, 2007

श्रीवल्लभ आश्रम




A Unique Place in Shrinathdwara near Nathwas at N. H. 8.



श्रीवल्लभ आश्रम, नाथूवास श्रीनाथद्वारा स्थित ऎसा सुन्दर मनोहारी संकुल है! जहाँ प्रभु श्रीनाथजी के जतीपुरा से श्रीनाथद्वारा पधारने तक के ऎतिहासिक विव्ररण की जानकारी डोक्यूमेंन्ट्री के माध्यम से दिखाई जाती है! श्रीगिरिराजजी का भावनात्मक स्वरूप निर्मित किया गया है! श्रीकृष्ण लीला से संबंधित विभिन्न झाँकियां मन मोह लेती है! वहीं कई अन्य कार्य प्रगति पर है! गरीब असहाय वृद्धों के लिये निशुल्क अन्न क्षेत्र भी यहाँ संचालित है!


यहाँ दर्शनीय है


श्रीगिरिराजजी ( श्रीगोवर्द्धन पर्वत भावनात्मक स्वरूप)


श्रीगिरिराजजी की परिक्रमा एवं मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थान (संक्षिप्त रूप में)


श्रीगिरिराजजी परिक्रमा मार्ग में आने वाली महाप्रभु श्रीवल्लभाचर्यजी की बैठकें


प्रभु श्रीनाथजी के मह्त्वपूर्ण प्रसंगों की झांकियां


भगवान श्री कृष्ण लीला की मनोहारी झांकियॉं


भगवान श्री राधा कृष्ण का मंदिर


प्रभु श्रीनाथजी पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म ( जतीपुरा से नाथद्वारा तक)


निशुल्क अन्न क्षैत्र।








और अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें।






नीरज शर्मा,


सचिव, श्रीवल्लभ आश्रम समिति,


श्रीवल्लभ आश्रम,


नाथूवास पेट्रोल पंप के पीछे,


श्रीनाथद्वारा (राज0) -313301

Email : shrinathjee@gmail.com